Monday, May 20, 2024
हेल्थ

डीआरएमएस हास्पिटल के भ्रामक प्रचार से हो सकती है कभी भी अनहोनी

-फेलोशिप कोर्स कर एमडी फिजीशियन बन बैठा चमत्कारी चिकित्सक करता है न्यूरो का इलाज

एडी हेल्थ बस्ती मण्डल डा0 नीरज कुमार पाण्डेय के अनुसार चिकित्सक डा0 प्रमोद कुमार को एमडी फिजीशियन लिखने का कत्तई अधिकार नही है और न ही वे न्यूरो का इलाज करने के लिए अधिकृत हैं। यदि उनके द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है तो जांच कराकर कडी कार्रवाई की जायेगी।

बस्ती। शहर के बैरियहवां मे स्थित डीआरएमएस हास्पिटल का एक करामाती व चमत्कारी एमबीबीएस चिकित्सक डा0 प्रमोद कुमार फेलोशिप कोर्स के बल पर एमडी फिजीशियन बन बैठा है। अब यह चिकित्सक न्यूरो के गंभीर रोगों का इलाज व आपरेशन करने का दावा कर रहा है। इतना ही नही यह चिकित्सक प्रतिबन्धित मशीनों से न्यूरो के विभिन्न प्रकार की जांच करने का बाकायदे बोर्ड लगा रखा है और विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी कर मरीजों के साथ धोखा करने से बाज नही आ रहा है। इस चिकित्सक के इस कृत्य से स्वास्थ्य महकमा भी हैरान व परेशान है। जबकि डा0 प्रमोद कुमार का मेडिकल कौंसिल यूपी मे पंजीकरण एमबीबीएस डिग्री की है।

बताते चलें कि उपरोक्त हास्पिटल के चिकित्सक डा0 प्रमोद कुमार के द्वारा आम जन मे प्रचार हेतु बाकायेदे हैण्डबिल, बम्पलेट के माध्यम से लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अन्जान मरीज इस डाक्टर के धोखे मे पडकर जहां अवैध धन उगाही का शिकार हो रहे हैं वहीं उनका जीवन संकट मे पड रहा है। यदि जिला प्रशासन इस डाक्टर के आपराधिक रवैये से नही चेता तो आने वाले समय मे निर्दोष मरीजों को अपने जान से हाथ धोना पडेगा। इस हास्पिटल के चिकित्सक डा0 प्रमोद कुमार के इन्ही क्रियाकलापों के चलते प्रशासन ने हास्पिटल को सील कर दिया था और डा0 प्रमोद कुमार के लिखित माफी मांगने पर कि न्यूरो से सम्बन्धित किसी प्रकार का इलाज व जांच भविष्य मे नही किया जायेगा। इन्ही शर्तों के आधर पर एक सप्ताह बाद अस्पताल का ताला खुला था। लेकिन बैतलवा आज फिर उसी डाल पर है। डाक्टर के इस आपराधिक मनमानी से स्वास्थ्य विभाग खुद सकते मे है।

इस सम्बन्ध मे पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रकरण अति गंभीर है कार्रवाई के लिए सीएमओ बस्ती को निर्देश दिया जा रहा है।