Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

फतेहाबाद में महाराजा गुहराज निषाद जयंती महोत्सव, शोभायात्रा का हुआ आयोजन

आगरा | दिनांक 05-04-2023 को फतेहाबाद में राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन के नेतृत्व में भगवान महाराजा गुहराज निषाद जयंती महोत्सव एवम शोभायात्रा कार्यक्रम चैत की पंचमी को आयोजन किया गया , डाक बंगला में मुख्य अतिथि के रुप में फतेहाबाद विधायक माननीय श्री छोटेलाल वर्मा जी के द्वारा भगवान गुहराज निषाद पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया एवम सभी अथितियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया | शोभायात्रा में छः झाकियों को मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काट कर सोभायात्रा का शुभ आरम्भ किया गया | शोभायात्रा बाह तिराहे से सदर बाजार में होते हुए वीरांगना अवंती बाई लोधी तक पहुंचकर गोपाल गार्डन फतेहाबाद आगरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया | उसके उपरान्त सम्मान समारोह में आए हुए सभी समाज के वरिष्ठ मानुभाव, वरिष्ट नेतागण, नारी शक्ति, देश का भविष्य युवा साथी आदि को सम्मानित किए किए गए, साथ ही जल पान आदि की भी व्यवस्था की गई |

मैं मझवार आपको बता दूं भगवान गुहराज निषाद जी का किला इलाहाबाद से लखनऊ रोड पर 33 किलो मीटर दूरी पर साढ़े तीन किलो मीटर लम्बा दुनियां का सबसे बड़ा किला बना है, प्रयागराज के प्रपोत्र तीर्थ निषाद जी के पुत्र महाराजा गुहराज निषाद जी का शासन पूरे भरतवर्ष में विख्यात था इनके शासन काल में भारत का एक रुपया दुनिया के आठ रुपए में चलाता था, प्रत्येक वर्ष गुहराज जी की प्रजा सुखी जीवन व्यतीत करती थी |

निषाद समाज में राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन के माध्यम से समाज में फैली व्याप्त कुरूतियो एवम् बुराईयों को दूर करने पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें फिलाल संघठन तीन उद्देश्यों पर कार्य कर रहा है, जिसमें पहला उद्देश्य समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना दूसरा मृत्यु भोज जैसी कुरूति पर अंकुश लगाना तीसरा उद्देश्य समाज छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करना

आपको बता दें, इस समय संगठन के नेतृत्व में भगवान महाराजा गुहराज निषाद जी की जयंती महोत्सव एवम् शोभायात्रा कार्यक्रम फतेहाबाद में आयोजित करना किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि बतौर वर्तमान विधायक श्री छोटे लाल वर्मा निषाद जी, डॉराजेन्द्रसिंह जी , राम सकल गुर्जर , रहें, |
कई दर्जन समाज के प्रधान,समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेशचंद्र मेठ जी, बनवारी लाल प्रदान जी, देवेन्द्र निषाद एडवोकेट, मास्टर महावीर निषाद, देवेन्द्र एडवोकेट, नेपाल सिंह, रामसेवक ठेकदार, लाखन सिंह निषाद, हरीश निषाद जी, लक्ष्मी कांत आयोजन समिति में,विकास निषाद, अवधेश कुमार निषाद मझवार, डॉ०विनोद कुमार, डॉ०प्रमोद कुमार, योगवीर निषाद, हरेश वर्मा, कृष्ण कुमार निषाद, डॉ० लाल बहादुर, महेश निषाद, मनीष निषाद, आशुतोष निषाद, आदित्य गोरख, रामकेश, हरिओम निषाद, रामकुमार, रामबरन, रामसनेही वर्मा, कुलदीप वर्मा, माखन मल्लाह, रामभरत निषाद खजान सिंह, भूरी सिंह, विष्णु प्रताप, कृष्ण कांत निषाद, ई 0 प्रमोद कुमार डीलर,अशोक कुमार, गब्बर सिंह, होतमसिंह निषाद, राजेश कुशवाह जितेंद्र निषाद , नीतेश शास्त्री, सोनू वर्मा , राजू मझवार, देवेन्द्र निषाद एवम् समाज के अन्य हजारों युवा संगठन के माध्यम से संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं कुल मिलाकर समाज के आर्थिक सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा | आख़िर महाराज गुहराज निषाद जयंती महोत्सव में बहुत सुन्दर था

कुल मिलाकर कार्यक्रण पूर्ण रूप से सफल रहा

अवधेश कुमार निषाद मझवार
ग्राम पूठपुरा पोस्ट उझावली
फतेहाबाद आगरा उ०प्र०- 283111
Mob-8057338804