Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

कृष्ण कथा महोत्सव की तैयारी जोरों पर

हर्रैया/बस्ती। स्थिति आदर्श ग्राम सहरायें के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी में 07अप्रैल से 13अप्रैल तक श्रीकृष्ण कथा महोत्सव की शुरुआत राष्ट्रीय संत अंकुशजी महराज द्वारा होगा महोत्सव में संगीतमय भागवत कथा के साथ साथ स्थानीय कलाकारों का मनमोहक झांकियां व भक्तिमय कार्यक्रम भी होगा महोत्सव का समापन 14अप्रैल को कवि सम्मेलन के साथ समाप्त होगा उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देश समाज व माता पिता के प्रति कर्तव्य भावना व मानव सेवा की प्रवृत्ति जागृत करने के साथ साथ जलाशयों की स्वच्छता को बढ़ावा देना व स्थानीय कलाकारों व कवियों की प्रतिभा का उभारना है उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने कालिया वध यमुना के विषैले जल को शुद्ध करने हेतु किया किन्तु आज नदियां विषाक्त हो चुकी है किन्तु उनके स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम महज कागजी बन कर रह जा रही हैं। श्री पाण्डेय ने क्षेत्रीय लोगों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहभाग करने का आग्रह किया है।