Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

डा. गोपालजी मेमोरियल पालीक्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन

बस्ती, 19 सितम्बर। शहर के रंजीत चौराहे पर भूतपूर्व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने डा. गोपालजी मेमोरियल पालीक्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि समय से उचित परामर्श मिल जाये तो अधिकांश मामलों में मरीज को लाभ पहुचता है और बीमारी घातक नही होने पाती। गोपालजी मेमोरियल पालीक्लीनिक का प्रबंधन अच्छे हाथों में है।

लोकेशन और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लोगों को लाभ मिलेगा। विशिष्ट अतिथि आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं भूतपूर्व स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डा. एलके पाण्डेय ने प्रबंधन को शुभकामनायें देते हुये कहा चिकित्सा क्षेत्र में बगैर सेवा भावना के बड़ा काम नही किया जा सकता। निजी लाभ के बारे में हर व्यक्ति सोचता है लेकिन सेवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिये। गोपालजी मेमोरियल पालीक्लीनिक लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करेगा ऐसी उम्मीद है। उद्घाटन अवसर पर डा. प्रमोद चौधरी, डा. अभिषेक श्रीवास्तव, डा. डीके गुप्ता, डा. आरके त्रिपाठी, डा. ज्योति ओझा, डा अभिजात कुमार, डा. विवेक कुमार, राजेश ओझा, डा. एस त्रिपाठी, डा. केके प्रजापति, डा. सुनील मिश्रा, डा. मो. जमा, डा. एसएस अंसारी, डा. पूनम श्रीवास्तव, डा. एके कुशवाहा, अपूर्व शुक्ला, नवीन पाण्डेय सहित शहर के तमाम सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।