Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

70 छात्रों में किया शैक्षणिक सामग्री का वितरण

बस्ती। विवेकानंद लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित विवेकानंद बाल गुरुकुल अमरौली शुमाली एवं बाल संस्कार केंद्र बाल गुरुकुल पिटाउट के बच्चों को इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं आरबीएल बैंक के सहयोग से संचालित आईडीएफ आई डिस्कवर एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत कापी कलम पेन्सिल जोमेट्री बॉक्स कटर रबर के निःशुल्क वितरण किया गया। विवेकानंद लोक विकास संस्थान के सचिव राधेश्याम चौधरी ने बताया कि इंडियन डेवलपमेन्ट फाउंडेशन मुम्बई व आरबीयल बैंक के सहयोग से भानपुर क्षेत्र के ग्राम अमरौली शुमाली में विवेकानंद बालगुरुल एवं ग्राम पिटाउट में बाल संस्कार केंद्र बाल गुरुकुल के बच्चों को प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे की निःशुल्क कोचिंग पढ़ाया जाता हैं।
बाल गुरुकुल के शिक्षक बालकेश चौधरी, प्रीती वर्मा, अमन गौड़, सचिन वर्मा, आदित्य यादव, ज्योति, सुनील कुमार, शालू गौड़, अभिषेक गौड़, विजय गौड़, खुशी यादव, अंशिका यादव, पायल चौधरी, आर्यन, परी, नेहा सहित कुल 70 बच्चों में स्टेशनरी का वितरण किया गया।