Wednesday, June 5, 2024
गोरखपुर मण्डल

खजनी कस्बे में बिना मास्क के दुकान चलाने वालो का हुआ चालान

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विपुल कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय मैं फोर्स के साथ खजनी कस्बे में चलाया अभियान

कोरोना काल के दौरान पुलिस को सुस्त होते जनता मास्क से किनारा कस लिया । जिसको लेकर स्वस्थ बिभाग कि चिंता बढ़ गयी । मास्क को लेकर लोग नजर अंदाज करने लगे । सर्वाधिक लोग मास्क से परहेज करते दिखे । जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का भय बढ़ने लगा चालान काटा गया साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया । कोई भी बिना मास्क के दुकान नही चलाएगा।
मौके पर उपस्थित उपनिरीक्षक अवधेश उपाध्याय, डॉ आशीष तिवारी, अवनीश सिंह ,सतीश कुमार, कांस्टेबल अजय सिंह, शेरनी दस्ता की महिला कांस्टेबल अन्य फोर्स रही मौजूद।