Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

स्वस्थ शरीर अमूल्य निधि -डॉ पंकज सिंह

बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती के प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना( NSS)की विशेष शिविर की स्थापना के द्वितीय दिवस में आज प्रातः सत्र में एन एस एस की स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा पर जन जागरूकता रैली निकाली गई,द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ पंकज सिंह रहे, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,मुख्य अतिथि डॉ पंकज सिंह ने एन एस एस स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर अमूल्य निधि है, स्वस्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क रहता है,और स्वास्थ्य मस्तिष्क देश और समाज दोनो के विकास के लिए आवश्यक है,इस लिए आप सभी शरीर की सुरक्षा के लिए सजग रहे क्योंकि सावधानी बहुत से बीमारियो से बचाव है जीवन में निरोग रहने के तरीकों की जानकारी सभी के लिए आवश्यक है,इस दौरान छात्राओं के द्वारा रक्त अल्पता,स्किन प्रॉब्लम,कब्ज,गैस, एसिडिटी,इत्यादि पर प्रश्न पूछे गए जिसका विस्तृत जबाब डॉ पंकज सिंह ने दिया, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रघुवर पांडेय ने मुख्य अतिथि स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से निशु कुमारी पूर्णिमा चौधरी,सरिता प्रजापति,शिवांगी सिंह,पल्लवी पाठक,गुलनाज,शमीम बानो,विनीता,आयशा.स्तुति त्रिपाठी , सहित एन एस एस की समस्त स्वयं सेविकाएं एवं अखिलेश सिंह,ज्ञानेश्वर तिवारी उपस्थित रहे ,