Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

Basti News: भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया।

बस्ती । 23 मार्च। भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेतृत्व में सीटू ,एडवा,खेत मज़दूर यूनियन और किसान सभा सहित विभिन्न जन संगठनों की ओर से शहीदे आज़म भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस न्यायमार्ग स्थित माकपा कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गोष्ठी कर मनाया गया।
गोष्ठी को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए साम्राज्यवाद ,सम्प्रदायिकता के बढ़ते हुए खतरे का मुकाबला करते हुए आपसी भाईचारा और देश की एकता ,अखण्डता को मजबूत करने में भगत सिंह और उनके साथियों की विचार धारा प्रासंगिक है।
कार्यक्रम को डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष शिव चरण निषाद, एडवा की जिला अध्यक्ष वंदना, किसान सभा के राज कुमार यादव ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के के तिवारी ,शेषमणि,सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशर्फीलाल सहित घन श्याम ,विजय लक्ष्मी,विद्यावती,सोनी,रीता आदि ने संबोधित किया। इससे पूर्व कम्युनिस्ट नेताओ ने रोडवेज तिराहा स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।…के के तिवारी (9451260786)