Saturday, January 25, 2025
बस्ती मण्डल

मृतक पवन के परिजनों को सपा नेताओं ने सौंपा एक लाख का चेक

बस्ती । समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को रूधौली थाना क्षेत्र के रौना कला गांव के पवन कुमार यादव द्वारा पुलिस प्रताड़ना से ऊबकर जान दे देने की दुःखद घटना के मामले में परिजनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये गये एक लाख रूपये का चेक सौंपा।
सपा के प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, दीनानाथ चौरसिया, राजेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, अमित यादव आदि शामिल रहे। सपा द्वारा आर्थिक सहायता पाकर परिजनों के आंखों में आंसू आ गये। पवन कुमार यादव के पिता श्रीपति यादव ने बताया कि उसके पुत्र पवन को 19 अक्टूबर को रूधौली पुलिस ने चोरी के मामले में पूंछतांछ के लिये बुलाया था। वह निर्दोष होने की सफाई देता रहा किन्तु पुलिस ने उसे तीन दिन तक लाकप में रखकर मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, इससे आहत होकर 24 अक्टूबर की रात्रि में उसने जहर खाकर जान दे दिया।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि जनपद में इस प्रकार से पुलिस उत्पीड़न के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। पवन के प्रकरण मंे घटना की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया गया। इसे उन्होने गंभीरता से लिया। कहा कि इस दुःखद घड़ी में पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और परिवार को न्याय दिलाने में हर स्तर पर सहयोग दिया जायेगा।