Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर विकास भवन पर गेट मीटिंग कर बांटे पत्रक

बस्ती । गृरूवार को पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आवाहन पर विकास भवन कर्मचारी संघ द्वारा गेट मीटिंग कर पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कर्मचारियांे के बीच पत्रक का वितरण कर उन्हें आन्दोलन के रूप रेखा के बारे में जानकारी दी गई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि पूरे देश में पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलन शुरू हो गया है। कर्मचारियों के लिये यह करो या मरो की स्थिति है। आवाहन किया कि आगामी 21 मार्च को दिन में 11.30 बजे से शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के मैंदान में राज्य कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी एकत्र हो और यहां से विशाल रैली निकालकर जिलाधिकारी केे माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने के कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लें।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद, विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपमणि शुक्ल, ग्राम्य विकास मीनिस्ट्रीयल अध्यक्ष मुकेश सोनकर, मंत्री सुजीत कुमार आदि ने कहा कि सरकार जानबूझकर कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है। लम्बे समय से पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग चल रही है। अनेक राज्य सरकारोें ने पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया किन्तु उत्तर प्रदेश की सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है। कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जब तक पुरानी पेंशन योजना की बहाली कर समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता राज्य कर्मचारी चरणबद्ध ढंग से अपना आन्दोलन जारी रखेंगे। वर्ष 2023 हक के लिये आन्दोलन का वर्ष है।
गेट मीटिंग में देवेन्द्र सिंह, गोवर्धन उपाध्याय, घनश्याम, विमलचन्द मिश्र, रीना चौधरी, सुरेन्द्र बहादुर पाल, अमृतनाथ उपाध्याय, किरन देवी, कुसुम, प्रमिला, ईश्वर चन्द वर्मा, कृष्णमणि विश्वकर्मा, शिव कुमार, अखिलेश पाण्डेय, वृजेश सिंह, नीरज, राम कृपाल, मनोज कुमार, संजय श्रीवास्तव, ओम प्रकाश उपाध्याय के साथ ही अनेक कर्मचारी शामिल रहे।