Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

पटेल जयन्ती पर किया रक्तदान, दिया संदेश

बस्ती । भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 145 वीं जयन्ती पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शनिवार को चईयाबारी स्थित कार्यालय पर संगोष्ठी के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन जिला युवा समन्वयक गोपाल भगत के संयोजन में किया गया। कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि डीआरडीए के परियोजना निदेशक आर.पी. सिंह ने युवाओं का आवाहन किया कि वे अपने इतिहास को जाने और पटेल जी के जीवन संघर्षो, त्याग से प्रेरणा लें। उन्होने भारत को आजाद कराने से लेकर नव निर्माण में जो योगदान दिया वह सदैव मील का पत्थर बना रहेगा।
दीपक गुप्ता, डी.पी. यादव, मनीष सिंह, शुभम पंत, चन्द्रभान आदि ने पटेल जी के व्यक्तित्व, रियासतों को एक जुट करने आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। रक्तदान करने वालों में उत्कर्ष मिश्र, इरशाद अली, प्रमोद कुमार, पंकज गुप्ता, श्रीमती उमा कसौधन, आलोक चौधरी, मनीष कुमार, सूर्य प्रकाश, आलोक सिंह आदि शामिल रहे।
जिला युवा समन्वयक गोपाल भगत ने अतिथियों, आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश मिश्र, विट्टू भारती, गौरी गुप्ता, प्रेमचन्द्र मौर्य, फूल कुमारी, रामायन, बालकृष्ण मौर्य, सन्तोष विश्वकर्मा, राधिका यादव आदि ने योगदान दिया।