Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

मखौड़ाघाम महोत्सव भव्य आयोजन को लेकर हुई बैठक

बस्ती। मखौड़ाघाम महोत्सव भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजित कराये जाने के संबंध में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में तैयारी बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। ऐतिहासिक मखौड़ाघाम पौराणिक एवं सांस्कृतिक महत्व का स्थल है। स्थान के सापेक्ष संभावित भीड़ के दृष्टिगत आयोजन के समस्त पहलुओं यथा-बैरिकेडिंग, प्रवेश, निकास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय कैम्प, प्रदर्शनी सहित आम जनमानस से जु़ड़ी शासकीय उपलब्धियों की जानकारी से लोगों को जोड़ने के लिए महोत्सव यादगार होना चाहिए।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ ही खेल से जुड़े कई कार्यक्रम जैसे-मखोड़ा मैराथन, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो आदि भी आयोजित किए जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि महोत्सव आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी है। उक्त के लिए सभी तैयारी समय से पूरी कर ली जायेंगी। यह संयोग अच्छा है कि चैत्र नवरात्रि भी है। कार्यक्रम में भक्ति एवं आस्था का ध्यान रखते हुए काफी मनोरंजक ढंग से किया जायेंगा।
बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, एसडीएम गुलाब चन्द्र, शैलेष दुबे, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, डा. फखरेयार हुसैन डा. राजमंगल चौधरी, नीलम सिंह, सुनीत कौशल, आलोक दत्त उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जीतेन्द्र बहादुर सिंह, संजय कुमार, रामदुलार, केशवलाल, सुशील मिश्रा, विकास नारायण सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।