Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पं0 ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह

बस्ती 6 मार्च 2023। आपसी मतभेद भुलाकर हर धर्म के लोग पूरे उत्साह के साथ देश में होली मनाते हैं। यह विचार डा0 वी0के0 वर्मा ने पं0 ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त करते हुए कहा कि लाल रंग त्याग और सौहार्द का प्रतीक है। सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी, डा0 विनायक, अरूण राय, श्रेया मैम, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, संगीत शिक्षक राजेश आर्य, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, कु0 ज्योति ने कहा कि होली के दिन पुराने गिले, शिकवे भूलकर एक दूसरे से गले मिलते हैं। साथ ही पारम्परिक फाग गीत गाकर रंगोत्सव मनाते हैं।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बस्ती में संगीत की ज्वाला इसी संस्थान से प्रस्फुटित हुई। इस संस्थान के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद रत्नेश राग मुल्तानी, नीलू, वर्तिका, स्वरीशा, शशि, शालिनी, अंजलि, वन्दना मिश्रा ने होरी गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। आदित्य राग बसंत, कु0 ज्येति राग नट भैरव प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। विद्यालय के बच्चों ने ‘मोरे चूनर में पड़ गयो दाग री’ होली गीत की प्रस्तुति कर सबको भाव विभोर कर दिया।
वाद्य यंत्र पर राजेश आर्य, हासिम, रवि कुमार ने अपने हुनर से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन विनोद उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में डा0 अजय किशोर श्रीवास्तव, दिनेश लाल श्रीवास्तव, रंजना अग्रहरि, सविता पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, पूनम जायसवाल, दिग्विजय सर, करूणाकान्त त्रिपाठी, राजेश चित्रगुप्त, राजेन्द्र भारती, तौव्वाब अली, लवकुश सिंह, ऐश्वर्या वर्मा, शैलेष पंकज, सदरे आलम, विकास, आदर्श, आफताब आदि उपस्थित रहे।