Saturday, May 18, 2024
धर्म

राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न चारों भाइयों के नामकरण संस्कार बाल लीला का वर्णन सुन झूमे श्रोता

बस्ती ; सप्त दिवसीय श्रीराम कथा के पंचम दिवस में नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी पोखरा मार्ग पर स्थित गोयरी समय माता मंदिर के पास चल रहे श्री राम कथा में मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज जी ने राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न चारों भाइयों के नामकरण संस्कार बाल लीला का वर्णन एवम विश्वामित्र जी का आगमन और एकहि बान प्राण हरि लिन्हा। दीन जानि तेहि निज पद दीन्हा ।। एक बाण से ही रामजी ने ताड़का के प्राण का हरण कर लिया और उसका दिन हाल देख कर के भगवान ने उसको उसका निज स्वरूप प्रदान करके अपने धाम भेजा भगवान का स्वभाव है कभी भगवान में बुराई मत देखिएगा क्यों वहां बुराई है ही नहीं महाराज और भगवान परमात्मा जब जब होई धर्म की हानी बढ़े असुर अधम अभिमानी तब तब धरि प्रभु विविध शरीरा हरहीं कृपा निधि सज्जन पीरा यज्ञ की रक्षा के साथ मां अहिल्या का उद्धार जनकपुर आगमन और नगर भ्रमण पर कथा करते हुए पूज्य श्री महाराज जी ने समस्त क्षेत्रवासी भक्तों को 7 मार्च 2023 दिन मंगलवार को विशाल भंडारे में सादर आमंत्रित किया है कथा समय शाम 3:00 से रात्रि हरि इच्छा तक इस मौके पर मुख्य यजमान पूर्णमासी विवेक अशोक बाबा संदीप सोनी शुभम नीरज पांडे राजा पाठक राजकुमार गौड़ आशु सिंह भुवालतिवारी चंद्रमणि तिवारी मनोज गौड़ अंकित तिवारी रामगोपाल जितेंद्र उपाध्याय मंजू रीता कीर्ति स्नेहा विजयलक्ष्मी सुष्मिता दुर्गावती अर्पिता कशिश पूजा प्रीति सौम्या सोनमती कांति सुशीला व भारी मात्रा में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।