Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पैकोलिया थानाध्यक्ष ने आगामी त्यौहारों को लेकर प्रहरियों की मीटिंग

पैकोलिया बेलघाट बस्ती (अखिलेश कुमार) थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों में ग्राम प्रहरियों के साथ पीस कमेटी कि मीटिंग किया शासनादेशो से अवगत कराया गया कर्तव्यो व जिम्मेदारी और मुख्य बिंदु के बारे बताया गया त्यौहार के दिन DJ नहीं बजाना है किसी प्रकार का शोरगुल नहीं करना है होली के दिन शराब की दुकान बंद रहेंगी खुले में चिकन मटन नहीं कटेगा और ना ही बिकेगा, होलिका दहन का स्थान फसल और आबादी से दूर वीराने स्थान पर होगा थानाध्यक्ष द्वारा त्यौहारों के बारे में निम्न बातों को बताया गया, शब-ए-बारात दो शब्दों शब और बारात से मिलकर बना है जहां शब का अर्थ रात होता है बारात का मतलब बरी होना होता है त्यौहार पर कब्रिस्तान में भीड़ का अलाम रहेगा पिछले साल किए गए कर्मों का लेखा जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को शब-ए-बरात कहा जाता है ।।