Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

बनकटी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरूखोर व पगारखास मे चौपाल आयोजित

तबरेज आलम बनकटी: केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए गांव की समास्या, गांव मे समाधान के तहत शुक्रवार को बनकटी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरूखोर व पगारखास के पंचायत भवन पर चौपाल आयोजित करके ग्रामीणों समस्याएं सुनी गई।

बीडीओ धनेश यादव ने चौपाल मे लोगों की समस्याएं सुनी और सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए ग्रामीणों से पीएम आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व निराश्रित पेंशन,राशन कार्ड,किसान सम्मान निधि आदि सुविधाओं से वंचित पात्रों से बातचीत कर धौरूखोर के प्रधान राजेश चौधरी व सचिव संजय कुमार और पगार खास के प्रधान जानकी देवी सचिव राम प्रकश सिंह को निर्देश देते हुए सभी मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराने को कहा।

इस अवसर पर बीडीओ धनेश यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, बीओ अरुण कुमार पान्डेय, एडीओ एजी शैलेंद्र राय, पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार शुक्ला, सचिव संजय कुमार, राम प्रकाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, प्रधान राजेश कुमार चौधरी के अलावा शम्भू नाथ, बाबूराम यादव, रामेश, बब्लू शर्मा, रामकिशुन, गोपीचंद, रामगति,राजेंद्र, सूर्यमणि,बीरेंद्र, राम सेवक,निरंजन आदि गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे।