Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

एक बिटिया के शादी के लिए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बढ़ाया हाथ

संतकबीरनगर:- वैसे तो समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का संत कबीर नगर जिले में कोई जोड़ नहीं है चाहे सामाजिक सरोकार हो या फिर धार्मिक कार्यक्रम डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं इसी क्रम में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में विद्यालय के स्थापित होने से ही परिवार की तरह डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ रहने वाले कर्मचारी सुभाष त्रिपाठी और उनकी पत्नी इंदु त्रिपाठी के बेटी की शादी था जैसे ही डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को बिटिया की शादी के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने खुद ही परिवार की सदस्य की तरह पूरे शादी का जिम्मा उठा लिया अपने सूर्या कैंपस में ही डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शादी का पूरा जिम्मा उठाते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ सुभाष त्रिपाठी के बिटिया का शादी संपन्न करवाया यही ही नहीं बल्कि डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी सविता चतुर्वेदी के साथ शादी समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि समाज सेवा के साथ-साथ हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी की काबिलियत किसी से छिपी नहीं है बरसात के मौसम में जहां महुली क्षेत्र के एक गांव में जहां डॉक्टर उदय प्रताप ने एक गरीब परिवार को पूरा आशियाना बना कर दे दिया वही लगातार सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में अपने विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी सुभाष त्रिपाठी की बिटिया की शादी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बड़े धूमधाम के साथ करवाई बेहतर व्यवस्था करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जहां पूरे शादी का जिम्मा उठा लिया वही अपने परिवार के साथ पहुंचकर शादी समारोह में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने वर वधु को पत्नी सविता चतुर्वेदी के साथ पहुंचकर आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। उदय प्रताप चतुर्वेदी के इस सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है।