Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

SBI द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में सूर्या के नौनिहालों ने किया बेहतर प्रदर्शन

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में एसबीआई द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को एसबीआई की टीम ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 250 छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान एसबीआई की टीम ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की बौद्धिक स्तर की जमकर सराहना की। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में एसबीआई लाइफ द्वारा छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर को परखने और कंपटीशन में बैठने की जानकारी को लेकर 24 जनवरी को ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्लेवे से लेकर कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग पेपर पर पर्यावरण विज्ञान सहित अन्य सामाजिक विषयों पर कलाकृतियां बनाई थी जिसका परिणाम 14 फरवरी को घोषित किया गया था इसी को लेकर आज एसबीआई की टीम द्वारा विद्यालय में पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसबीआई द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने ड्राइंग के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति की थी जो बहुत ही मनमोहक थी जिसको लेकर आई एस बी आई की टीम द्वारा उन्हें पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान एसबीआई कृषि शाखा खलीलाबाद के प्रबंधक डॉ अशोक कुमार गौतम, एसबीआई लाइफ एरिया मैनेजर फैज अहमद सिद्दीकी, अभय सोनी, वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।