Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट २४लोगों को भेजा गया न्यायालय

नगर (बस्ती)। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर मे पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों मे जमकर लाठी डंडे, ईंट पत्थर चले।जिसमे दोनों पक्षों के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13लोगों के खिलाफ मार पीट, बलबा,जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर निवासी रामफल ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गाँव निवासी फूलचन्द,रूपचन्द,हराऊ,अशोक,रामू,सुन्दर,विकास व कई अन्य लोग हाथ मे लाठी डंडे लेकर टूट पड़े और ईंट पत्थर से जमकर मारा पीटा जिससे अंकित,जगदीश, राम सूरत,को जमकर पीटा मार पीट के दौरान नीतीश कुमार के सिर मे गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़े।
पुलिस ने पीडित रामफल के तहरीर पर फूलचन्द,रूपचन्द,हराऊ,अशोक,रामू,सुन्दर व विकास समेत अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मार पीट, बलबा,जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं दूसरे पक्ष के फूलचन्द ने पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गाँव के ही रामफल,रामगोपाल भारती,विजेश कुमार,करन,प्रदीप कुमार,मनीष व कई अन्य अज्ञात लोग एक राय होकर हाथ मे लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया।जिससे हरीश कुमार,शिव प्रसाद,विकास,अंजली पुत्री फूलचन्द व रीता देवी पत्नी हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने पीडित फूलचन्द के तहरीर पर रामफल,रामगोपाल भारती,विजेश कुमार,करन,प्रदीप कुमार व मनीष कुमार के खिलाफ मार पीट, बलबा,जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के 13नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।