Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती की हस्ती गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल,समाज, पशु, पक्षीयों के सेवा में दिन रात एक करता समाजसेवी

बस्ती:-जहां आज लोग अपसी भाईचारा और सौहार्द के लिए खतरा बन रहे है वही बस्ती जिला का एक समाजसेवी है जो बीहड़ में बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा के साथ साथ लोगो के घरो तक जा कर नशा मुक्ति के लिए अपील करता है तो कभी सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने का कार्य भी करता है लोगों की समस्याओं को अपने साथियों के सहयोग से हल कराने की कोशिश करता है सोशल मीडिया पर तत्कालीन मुद्दों पर अपनी बोतों को बेबाकी से लोगों के सामने रखते है कही धर्मपरिवर्तन तो कहीं गौ रक्षा के नाम पर समाज में एक खाई खोदने का और समानजसेवियों के मेहनत पानी फेरने का काम भी किया जाता है और प्रशासन भी समाज में नफरत बोने वाले लोगों का सहयोग करता है अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्षरत रहकर गंगाजमुनी तहजीब को बरकरार रखना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है :- आदिल खान जहां आजकल इंसानो से जाति धर्म के नाम पर नफरत नफरत बांटते हैं गौ हत्या के नाम पर एक विशेष समुदाय के लोगों की मॉबलिनचिंग कर देते हैं लोग केवल अपने जातीय लाभ के लिए ऐसे में समाजसेवी आदिल खान की पशुओं से प्रेम की ये तस्वीर देखते ही अमन पसंद लोगों के आखों खुशी देखने को मिलती है ये तस्वीर लोगों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रही है