Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

भगवान शिव के जयकारों से गूंजा बाबा तामेश्वर नाथ भक्तों ने किया जलाभिषेक

संत कबीर नगर:-कड़ी सुरक्षा के बीच महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा तामेश्वर नाथ में भगवान शंकर का जयघोष करते हुए श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दिया। गौरतलब हो कि जिले के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों ने बढ़ चढ़कर किया जलाभिषेक। भगवान शंकर को जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की लंबी कतार नजर आई बारी-बारी से सभी ने जलाभिषेक कर मांगी मन्नतें। मेले में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना होने पाए इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आया। कोतवाल सर्वेश राय अपनी टीम के साथ जलाभिषेक करने हेतु खड़े श्रद्धालु की सुरक्षा में दिखे तैनात।आपको बता दें करीब 1 माह तक चलने वाले तामेश्वर नाथ मेले को लेकर लकड़ी, लोहे, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें सहित झूले मौत का कुआं सहित अन्य मनोरंजन के साधन के साथ-साथ खजले की दुकान व मिठाइयों की दुकान सजी नजर आई। मंदिर के पुजारी ब्रह्मा शंकर भारती ने बताया कि पुराणों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल में तामेश्वर नाथ धाम में अज्ञातवास के दौरान माता कुंती ने यहीं पर भगवान शिव की उपासना कर उन्हें जलाभिषेक किया था। शिवलिंग की स्थापना के साथ पांडवों ने भगवान शंकर की उपासना कर अखंड राज्य के लिए प्रार्थना की थी। वहीं ब्रह्मा शंकर भारती ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि तामेश्वर नाथ धाम में जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत व मुराद मांगता है तो उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इसलिए जिले के लोगों सहित अन्य जनपदों के लोग यहां भारी संख्या में आकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।