Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक सम्मान समारोह व शिक्षकोन्नयन गोष्टी का हुआ आयोजन

नगर/बाज़ार बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के नगर बाजार में स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अगुआई में शनिवार को सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह व शिक्षकोन्नयन गोष्टी का आयोजन संघ ब्लाक अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह की अगुआई में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित करते हुए किया। सम्मान समारोह के दौरान कुल 36 सेवानिवृत शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई। आगंतुकों का स्वागत छात्राओं ने स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत कर किया। उपस्थित संघ पदाधिकारियों व शिक्षकों ने सेवानिवृत्त हुए साथियों के साथ बिताए पलों को याद किया और उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घआयु व उत्तम स्वस्थ्य के लिए ईश्वर से मंगलकामना की और सेवानिवृत्त सभी शिक्षकों को फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र एवं उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी।

शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवामुक्त नहीं होता। एक निश्चित समयावधि तक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने वाला अध्यापक समाज को शिक्षा देकर जीवनपर्यन्त कार्य करता रहता है। कहा कि अभी तक इन शिक्षकों के ऊपर सिर्फ बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी थी। किन्तु सेवानिवृत होने के बाद इनके ऊपर अब समाज की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है।

कार्यक्रम संयोजक ब्लाक अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह ने सभी अतिथियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों-शिक्षिकाओं के कार्यकाल की प्रशंसा की। कहा कि दूसरे शिक्षकों को भी सेवानिवृत शिक्षकों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक अमरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान अनुदेशक संघ ब्लाक अध्यक्ष आजाद कुमार नें सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को आम का पौधा देकर विदाई दी।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, दुर्गेश यादव, अमनसेन यादव, रामचरन चौधरी, आलम, शिवपूजन आर्य, सुरेंद्र शर्मा, अविनाश दूबे, अटल बिहारी उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, संजय सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अमित सिंह, देवेंद्र यादव, उमाशंकर, मुनिराम वर्मा, अशोक कुमार, अश्वनी सिंह, अशोक सिंह, अमित चौधरी, अवधेश कुमार, शीला मौर्या, शशि सिंह, सरिता भारती, सुरेखा चौहान, सुमन सिंह, रीता यादव, नेहा तिवारी, माधुरी सिंह, पंकज सिंह, राघवेन्द्र त्रिपाठी, अमर देव, राजन सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

सेवानिवृत इन 36 शिक्षकों को दी गई विदाई

बहादुरपुर ब्लाक में सेवानिवृत हुए शिक्षक राम लगन, चंद्रशेखर त्रिपाठी, अताउर्रहमान, कलावती चौधरी, गिरीश सिंह, महंथ सिंह, जैवाद हुसेन, रमापति पाण्डेय, गुलाम अली, हरीराम, सुंदर प्रसाद, शुशीला देवी, नेबूलाल, राम कुमार, उर्मिला सिंह, रामसूरत, बिंदु सिंह, सुरेंद्र सिंह, निर्मला श्रीवास्तव, रामरूप, रामानंद, पारसनाथ, हरीराम, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, शारदा गुप्ता, हरि विलास सिंह, जीवलाल, रणधीर सिंह, जय प्रकाश राव, रामगोपाल पाण्डेय, चंद्रकांति, रामसुमेर, काशीराम, पुष्पा सिंह, निर्मला सिंह को कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई।