Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

गोरखपुर अयोध्या स्नातक एमएलसी चुनाव में BJP प्रत्याशी की प्रचंड जीत पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने दी बधाई

संतकबीरनगर।राजेश पाण्डेय। गोरखपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा के देवेंद्र प्रताप ने कीर्तिमान रचते हुए चौथी बार जीत हासिल की है। BJP के इस प्रचंड जीत पर ख़लीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने MLC देवेंद्र प्रताप सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है। वही सदर विधायक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इनके साथ ही सपा की विकास विरोध राजनीति और गुंडागर्दी की हार हुई है। बुद्धिजीवी वर्ग ने बीजेपी को एक बार फिर से आशीर्वाद दिया है।।