Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

कसौधन समाज की बेटी का विवाह सर्व समाज के सहयोग से

बस्ती, 25 जून। कसौधन समाज की बेटी का विवाह सर्व समाज के सहयोग से धूमधाम से वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ। प्लास्टिक काम्प्लेक्स के निकट स्थित कलश मैरेज हाल में आयोजित विवाह समारोह में कसौधन महासभा के मंडल अध्यक्ष एवं बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बढ़चढ़कर सहयोग किया।

इस अवसर पर व्यापारी नेता आनंद राजपाल, कसौधन महासभा के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री उमाशंकर उर्फ नन्हे बाबा, सुबाष कसौधन, मुंबई से आये बैजनाथ कसौधन, सूर्यकुमार शुक्ल, विश्व हिन्दू परिषद के गोपेश पाल, संघ के विभाग कार्यवाह, नागेन्द्र सिंह, पवन कसौधन, जगदम्बा सिंह सहित कसौधन समाज के लोग मौजूद रहे। सभी ने वर वधू को आर्शीवद देकर विदा किया। सुनील कुमार गुप्ता ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ समाज के लोग हमेशा खड़े रहे हैं। ऐसे पुनीत कार्यों में सहयोग करने से आत्मसंतुष्टि मिलती है और समाज में अच्छा संदेश जाता है। उन्होने वर वधू पक्ष के सभी आगन्तुकों के प्रति हार्दिक आभार जताया।