Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षकों की बैठक में परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने पर विमर्श

बस्ती। विकासखण्ड हर्रैया के न्याय पंचायत जगदीशपुर के शिक्षकों की मासिक बैठक संविलियन प्राथमिक विद्यालय भदावल के प्रांगण में शनिवार को आयोजित की गयी। जिसमें शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, आदित्य सिंह, मस्तराम यादव, शिल्पी गुप्ता द्वारा निपुण लक्ष्य के सम्बन्ध में शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।
निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का प्रयोग, बच्चों का आकलन, कायाकल्प पैरामीटर, नवाचार, छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, पीटीएम और एसएमसी बैठक, हमारे शिक्षक बोर्ड एवं समय सारणी, निपुण तालिका अंकन व शिक्षक डायरी का प्रयोग, गृह कार्य और उसके मूल्यांकन, टीएलएम एवं रीडिंग कार्नर, प्रिन्ट रिच मैटेरियल तथा विज्ञान व गणित किट के प्रयोग, निपुण विद्यालय कार्ययोजना, दीक्षा एप, रीड एलांग एप तथा दीक्षा स्कैनर के प्रयोग द्वारा शिक्षण कार्य आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । इसके बाद समस्त शिक्षकों से विभाग द्वारा संचालित निपुण लक्ष्य से सम्बंधित समस्त गतिविधियों की सूचना ली गयी और निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत समस्त संचालित कार्यक्रमों को बेहतर क्रियान्वयन हेतु जरूरी टिप्स दिए गए।
बैठक में अरुण द्विवेदी, साकेत मिश्र, मेराज अहमद, अमित मिश्र, अविनाश सिंह, अनिल कुमार, राकेश सिंह, विजय प्रकाश, आशुतोष राठौर, राजकुमार सिंह, उमाकान्त सिंह, अंकुर मिश्र, महेन्द्र वर्मा, जगदीप वर्मा, नीलम सिंह, सविता यादव, अनुपमा मिश्रा, आकांक्षा सिंह, नीतू, कविता गुप्ता, निशा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।