Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

आचार संहिता की आड़ में न तोड़ी जाय वैध होर्डिग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती । नगर पालिका परिषद द्वारा अभियान चलाकर नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा करने के बावजूद वैध होर्डिगों को तोड़कर उठा ले जाने से एडवरटाइजर एसोसिएशन पदाधिकारियों में रोष है। सोमवार को एसोसिएशन अध्यक्ष नोमान अहमद के साथ बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष आनन्द राजपाल, महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद आनन्द राजपाल ने कहा कि नियमानुसार वैद्य होर्डिगों को हटाया जाना पूरी तरह से गलत है। नोमान अहमद ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद नगर पालिका कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में वैध होर्डिंग आये दिन तोड़े जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं। कहा कि नियमानुसार लगाये गये होर्डिगों को तोड़ा जाना विधि विरूद्ध है। यह चिन्ताजनक है कि नियमानुसार लगाये गये होर्डिगों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा आये दिन हटवाया जा रहा है। इस प्रकार तो एडवरटाइजर के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग बेरोजगार हो जायंेगे। प्रशासन शीघ्र अनुकूल निर्णय ले। एडवरटाइजर एसोसिएशन अध्यक्ष नोमान अहमद ने कहा कि नियमानुसार कर देने के बाद जो होर्डिंग लगायी जाती है उसे हटाया जाना विधि विरूद्ध है। आशंका है कि प्रशासन आचार संहिता के नाम पर फिर होर्डिगों को तोड़वा देगा, इससे होर्डिंग क्षेत्र में काम करने वालों को काफी नुकसान होगा, ऐसा कदापि न किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालोें में मुख्य रूप से प्रभात सोनी, शेष नरायन गुप्ता, फरमान अहमद, शारिब भरत कुमार, हबीब, राम दयाल, मनीष श्रीवास्तव, कल्पू यादव, अरूण पाण्डेय, उदयराम यादव, फुरकान अहमद, आलोक प्रकाश, इरशाद खान, मोनिस खान आदि शामिल रहे।