Wednesday, May 1, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक समस्याओं को लेकर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मण्डल

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षक समस्याओं से अवगत कराया।
संघ पदाधिकारियोें ने मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पिछले 7 वर्षो से लम्बित है इस कारण से शिक्षकों की पदोन्नित नहीं हो पा रही है। जिन शिक्षकों का एनपीएस नहीं बना है उनका अकारण वेतन बाधित किया जा रहा है, इससे शिक्षक परेशान है। यह जानकारी देते हुये जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि दोनोें वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में बीएसए से वार्ता कर समस्या का प्रभावी निस्तारण कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से संघ कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, हरेन्द्र यादव, उमाकान्त शुक्ल, हृदय विकास पाण्डेय, शिव प्रकाश सिंह, सन्तोष पाण्डेय, गंगा प्रसाद, अमित सिंह, रजनीश यादव, शेषनाथ, राजेश गिरी, सन्तोष मिश्र, राम अवध पाण्डेय आदि शामिल रहे।