Thursday, May 2, 2024
खेल

सांसद खेल महाकुंभ के व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न

बस्ती। 18 जनवरी से 28 जनवरी तक होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के व्यवस्थाओं को लेकर सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए निम्न व्यवस्था जैसे प्रशासनिक, कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर, पंजीकरण, सोशल मीडिया, मीडिया, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी, कार्यक्रम स्थल, प्रचार प्रसार, पांडाल, मंच, साउंड, विद्युत, पार्किंग, नगर सजावट, जल प्रबंधन, भोजन एवं जलपान, चिकित्सा, स्वच्छता, सुरक्षा, वीडियो व फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रूप से व्यवस्थाओं के लिए लोगों को लगाया गया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा पिछले साल की अपेक्षा इस साल खिलाड़ियों की संख्या अधिक रहेगी। कार्यक्रम भी इस बार और भव्य होगा। खिलाड़ियों से आवाहन करते हुए कहा कि जीत का ऐसा जज्बा और जुनून रखें जो आपको बुलंदियों की ऊंचाई तक ले जाए। ऊंची सोच, ऊंचे सपने देखकर उस ओर दृृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करें। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि अभी से राष्ट्रीय एवं ओलंपिक खेलों की तैयारी करें। यह बहुत सुन्दर अवसर है जब युवाओं को खेलों के माध्यम से गांव से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ प्रदेश में बेहतर खेल वातावरण तैयार करने में उपयोगी साबित होंगे। इस तरह के खेल आयोजनों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्ह्ति कर उन्हें आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस मौके पर अनूप खरे, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अनिल दुबे, अभिषेक कुमार, जगदीश शुक्ला, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, प्रमोद पाण्डेय, अमृत कुमार वर्मा, दीपक सोनी, ओमकार चौधरी, हिमांशु सोनी, संजय चौरसिया, अवनीश सिंह, कुंदन वर्मा, श्रुति अग्रहरी, अभिषेक पटेल भानु प्रकाश मिश्रा सत्येंद्र सिंह गोलू विद्यामणि सिंह, भावेश पाण्डेय, आशीष शुक्ला, अमित चौबे, वरुण सिंह, सुनील सिंह, ब्रह्मदेव यादव, आलोक पाण्डेय, सुखराम गौड़ सुभाष श्रीवास्तव, प्रिंस शुक्ला, आकाश शुक्ला, विक्की श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, इंद्रेश मिश्रा, रिंकू दुबे, दिलीप शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, आलोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।