Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पीएम स्वनिधि योजना से लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे

हरैया/बस्ती।स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष माइक्रो क्रेडिट स्कीम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की रेहड़ी- पटरी दुकानदारों से प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के अवसर पर स्थानीय नगर पंचायत के प्रभारी ईओ अनुपम मिश्र, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा पीएम निधि योजना के अंतर्गत बिना शर्त ऋण का प्रमाण पत्र वितरित कर शुभारंभ किया। संजू देवी, श्याम बाबू, अमरनाथ, राम आशीष, मरियम, उर्मिला सहित 12 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र पाकर उनके चेहरों पर खुशी देखी जा सकती थी। प्रभारी ईओ ने बताया कि अभी तक 320 लोगों ने ऑफलाइन आवेदन किया है, जिसमें 230 लोगों के ऑनलाइन आवेदन की पुष्टि हो चुकी है तथा 106 लोगों के खाते में ऋण राशि भेज दी गई है। अतिशीघ्र 116 लोगों के खाते में भी राशि भेज दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी ईओ ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना को हर गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने की अपील की।