Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जयंती पर याद किए गए महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन

सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में महान गणितज्ञ श्री रामानुजन की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री श्रीप्रकाश जी, नगर संपर्क प्रमुख व श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज के गणित के प्रवक्ता श्री रणजीत चौधरी व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने महान गणितज्ञ जिसके नाम पर आज राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है ऐसे श्री रामानुजन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। बतौर कार्यक्रम मुख्य अतिथि संबोधित करते विभाग प्रचारक श्री श्रीप्रकाश जी ने श्रीरामानुजन के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा वे विलक्षण प्रतिभा के धनी और एक महान गणितज्ञ थे। उन्होंने अपनी गणितीय खोजों से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। आज भी वह दुनिया भर के गणितज्ञ के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है। गणितीय मॉडल्स का निरीक्षण करते हुए श्री रणजीत चौधरी ने श्री रामानुजन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा रामानुजन का जीवन भले ही छोटा था पर उनके शोधकार्य, सांख्यिकी सिद्धांत व प्रमेय दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी। छात्रों में रुचि उत्पन्न करने के लिए गणित पर जोर देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा गणित के बिना जीवन की कल्पना कभी नहीं की जा सकती। प्रकृति के हर क्षेत्र, हर कण सहित हमारे धर्म में भी गणित विद्यमान है। हम सभी जो भी दैनिक कार्य करते हैं उसमें भी गिनती, गुणा, भाग व पहाड़ा सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यालय के छात्रों द्वारा गणित मॉडल घन, घनाभ, आयत, वृत्त, त्रिभुज, पाइथागोरस प्रमेय पर आधारित मॉडल, चार्ट व गणित मॉडल फाइल बनाया गया। गणित की पहेलियां, अंको का खेल, उल्टी गिनती, 40 तक के पहाड़े, आदि की प्रतियोगिताएं भी कराई गई। इसके पूर्व बंदना सभा में गणित के सभी आचार्य बंधुओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों समेत कुछ वक्ताओं ने भी श्री रामानुजन के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक श्री निमिष शुक्ल ने अतिथियों का परिचय कराया। गणित विषय के आचार्य बंधुओं श्री दिनेश गुप्ता, प्रदीप बहादुर सिंह, कोमल यादव, संतोष त्रिपाठी, प्रेम नारायण त्रिपाठी समेत विद्यालय के सभी आचार्य बंधुओं व छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।