Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

व्यवहारिक ज्ञान के बगैर व्यक्ति अधूरा है-सीडीओ

बस्तीः गौर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का समूह राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर निकला है। इस दौरान बच्चों को कबीर समाधि, चिड़ियाघर और तारामण्डल का दर्शन कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति एवं रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने हरी झण्डी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण दल को रवाना किया।

उन्होने कहा किताबी जानकारियों के साथ साथ बच्चों को बाहर की दुनिया दिखाना जरूरी है। व्यवहारिक ज्ञान के बगैर व्यक्ति अधूरा है। भ्रमण के दौरा बच्चों की जिज्ञासा और उसे शांत करने के तरीके सभी उनके जीवन पर अमिट छाप छोड़ते हैं। उन्होने शिक्षकों तथा बच्चों को बधाई और शुभकामनायें दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार नाथ वर्मा की देखरेख में रवाना हुये शैक्षिक भ्रमण दल में प्रमुख रूप से रामसजन यादव, दिलीप कुमार यादव, लाल बहादुर, शरद चंद, संजय चौहान, राम जीत यादव, जनार्दन प्रसाद, राम गोपाल पाठक, अनिल सिंह, संध्या देवी, राशिद अहमद, सत्य नारायण मौर्य, जय प्रकाश, सहाबुद्दीन, मुफ्तजुर्रहम आदि शामिल रहे।