Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अतकमा नसीम ने विज्ञान वर्ग में प्रदेश में मिला द्वितीय स्थान

बस्ती। 50 वीं राज्य स्तरीय जवाहर लाल नेहरु विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर -14 इन्दिरा नगर लखनऊ में दिनांक 12 से 15 दिसम्बर 2022 तक आयोजित था चार दिवसीय कार्यक्रम में बस्ती बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा अतकमा नसीम को विज्ञान वर्ग में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

अतकमा नसीम की इस उपलब्धि पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की , विद्यालय की विज्ञान वर्ग की शिक्षाकाऐ नजराना बतूल, अलसबा, मलिक सबा, प्रेम लता, हुमा सदफ , शकील को उनके कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन के लिए बधाई दी ।