बीजेपी के नाकामियों का नतीजा है कि प्रदेश का कोई तबका सुखी नही है-डॉ मसूद अहमद
बस्ती।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद का पटेल चौराहे पर स्वागत किया गया। डॉ मसूद अहमद रालोद-सपा गठबंधन की ओर से देवरिया उपचुनाव में प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के पक्ष में सभा करने जा रहे थे। पार्टी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में पटेल चौराहे पर अपने नेता के स्वागत में इकट्ठा हुये। डा. मसूद के आगमन पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। संक्षिप्त चर्चा में डा. मसूद ने कहा बीजेपी का नाकामियों का नतीजा है कि प्रदेश को कोई तबका सुखी नही है। किसान, मजदूर, नौजवान, महिलायें सभी शोषण के शिकार हैं। सत्ता के विरूद्ध उठने वाली विपक्ष और जनता की आवाजें दबाई जा रही हैं। स्वस्थ लोकतंत्र के लिये ये लक्षण बेहद घातक हैं। जनता अहंकारी सरकार से ऊब चुकी है, उ.प्र. के उप चुनावों और राज्यों में हो रहे चुनाव परिणामों में इसके आंशिक परिणाम सामने होंगे। उन्होने कहा रालोद किसानों नैजवानों और मजदूरों की आवाज है। पार्टी के लोग जनता के बीच जाकर मौजूदा सरकार की नाकामियां उजागर करें जिससे साल 2022 में सत्ता परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हो सके। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पार्टी के राष्ट्रीय युवा सचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह, अजय सिंह, बाबू खान, राजेश सिंह, कुंवर जीतेन्द्र सिंह, उदयभान यादव, शहाबुद्दीन खान, कमल सोनकर, सुजीत शुक्ला, के पी जैसवाल, अशफ़ाक़ खान, रवि तिवारी, अतुल सिंह, वकास अहमद, चुन्नू राय, राजन सिंह, शिवम सिंह, पप्पू सोनकर, जितेंद्र सोनकर, राजकुमार सोनकर, रवि शुक्ला आदि मौजूद रहे।