Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

जनता को चाहिए उप चुनावो में भाजपा को सबक सिखाए-प्रेम शंकर द्विवेदी

बस्ती। अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री रहे दिलीप रे को कोयला ब्लाक आवंटन मामले में दोष सिद्ध होने के बाद जेल भेजे जाने पर कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होने कहा मनमोहन सरकार पर उंगलियां उठाने वालों को शर्म आनी वाहिये। उन्हे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।
मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने वालों को जनता कभी माफ नही करेगी। सत्ता के अंहकार में जनता की बात अनसुनी की जा रही है साथ ही विपक्ष को भी तरह तरह के हथकंडे अपनाकर दबाया जा रहा है। सत्ता की हनक में तमाम भ्रष्टाचार पर परदा पड़ा है। सत्ता से हटने के बाद देश की जनता को पजा चल जायेगा कि मनमोहन सरकार पर महज झूठे आरोप लगाये जा रहे थे, असल भ्रष्टाचारी भाजपा में हैं। उन्होने कहा कि उप चुनावों में जनता को चाहिये कि भाजपा को सबक सिखाये।