Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षिका सोनिया को महादेवी वर्मा सम्मान

बस्ती । कला भारती संस्थान की ओर से शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिये राजकीय कन्या इण्टर कालेज खलीलाबाद की शिक्षिका श्रीमती सोनिया को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में संस्थान के संरक्षक डा. वी.के. वर्मा द्वारा महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया।
डा. वर्मा ने कहा कि शिक्षिका श्रीमती सोनिया जहां बेहतर शिक्षा के लिये समर्पित हैं वहीं उनकी रचनाओं में भविष्य की बड़ी संभावनायें छिपी है। वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्णलाल जगमग ने कहा कि जीवन में साहित्य का सम्बन्ध सौभाग्यवालों का ही बनता है। साहित्य ही वह विधा है जो हमें पूर्ण मनुष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्रीमती सोनिया को महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित किये जाने पर विनोद उपाध्याय, श्रीमती नीलम सिंह, डा. स्नेहा पाण्डेय, संध्या दीक्षित, अंकिता सरोज, मनोज कुमार, कमलेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, खुशबू, प्रीती आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
You and DRx Amit Yadav