Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सेवा सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने आज चलाया सफाई अभियान

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग की ओर से स्वयंसेवक समाज परिवर्तन के कार्य में सक्रियता से भाग लें एवं समाज में कर्तव्य बोध जगाने हेतु, सेवा कार्यों व सेवा गतिविधियों में सहभागिता में प्रेरित करने हेतु 7 नवंबर से 13 नवंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। सेवा सप्ताह के दूसरे दिन आज संघ के माधव प्रभात शाखा द्वारा सिद्धार्थ चौराहे के निकट शिव मंदिर, केशव प्रभात शाखा द्वारा इंदिरा नगर स्थित समय माता मंदिर, हनुमंत शाखा द्वारा भीमापार स्थित हनुमान मंदिर, आजाद शाखा द्वारा जिला कारागार स्थित शिव मंदिर व बुद्ध शाखा द्वारा साड़ी चौराहे पर स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति व आसपास के क्षेत्रों का साफ सफाई किया गया। जिसमें नगर कार्यवाह ओमकार नाथ पांडेय, नगर सेवा प्रमुख धनंजय रस्तोगी, सुधीर भारद्वाज, रामकेश, रमेश अग्रहरि , फतेह बहादुर सिंह, मनोज , प्रमोद संतोष मिश्र, राजकुमार ज

अभय सिंह अरुण कुमार त्रिपाठी अभय कुमार त्रिपाठी व अखंड प्रताप सिंह समेत अनेक स्वयंसेवक बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।