Sunday, July 7, 2024
साहित्य जगत

प्रीत

पवित्र प्रीत को नमन,
नयन सजल है मेरे।
मीत ऐसा ही चाहे हर कोई, प्रीत सच्ची जो करें ।
आना जाना सच है इस जग का ,
दोनो में से कोई एक पहले जाएगा ,
जो रह जाएगा विरह वेदना के संग,
यादें संगिनी बन रह जाए है ।सच है नियति के आगे किसकी चली ।
यादों के दामन थाम बस जिए जाए है।
विकल हृदय ,सजल नयन हर क्षण ,हर कण ,चंहुओर‌ तुझको ही खोजें है ,
ना पाके बस एक बार फिर टूटकर बिखर जाता है तेरा बावरा सजन,
फिर तेरी छवि आती है नयनों में ,
संबंल देकर मुझे ओझल वो ,
हर बार हो जाती है !
रेत के जैसे तुम नजरों से,
ओझल हो जाती हो।
फिर आओगी थामने मुझे ,
ये एक ख्याल बरबस मेरे ,
होंठों पर मीठी सी मुस्कान
खिला जाता है ।
दोस्तों तुम्हारे साथ जो है,
उसकी कदर करो।
जाने के बाद कितने भी जतन कर लो लौट के फिर नहीं आते लोग!
मिला है जितना साथ उसको निभाओ हृदय से।
प्रीत करो तो सच्ची करो
प्रीत की महिमा निराली कहे महिमा यही ।

डाक्टर महिमा सिंह
लखनऊ(उत्तर प्रदेश)