Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

खो-खो प्रतियोगिता में जिले का लहराया परचम,किया गया सम्मानित

बहादुरपुर (बस्ती)। नेशनल खो-खो में प्रदेश का नेतृत्व करने वाले रहीम के घर वापस आने पर संविलियन विद्यालय कोठवा भरतपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
बता दे महाराष्ट्र के सतारा जिले में आयोजित राष्ट्रीय-अंडर-14 बस्ती से खो-खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम बस्ती जनपद से प्रतिनिधित्व करने वाले संविलियन विद्यालय कोठवा भरतपुर बहादुरपुर के
कक्षा 8 के छात्र अद्दुल रहीम पुत्र अब्दुल कलाम एवं कप्तानगंज से छात्रा नैन्सी चौधरी सुपुत्री के के चौधरी (सचिव खो खो फेडरेशन बस्ती के द्वारा अभूतपूर्व, शानदार सफलता प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया),
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित छात्रों के सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद द्वारा छात्र अब्दुल रहीम को हीरो की रेंजर साइकिल भेंट की गई।

प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद के अपने संबोधन में कहा यह गर्व की बात है कि आज गांव का युवा प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है। ऐसे संघर्षशील खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है यह जिले के लिए गर्व का विषय है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक ललित उपाध्याय द्वारा छात्र अब्दुल रहीम को टी-शर्ट एवं छात्रा नैन्सी चौधरी को 500/- का नकद पुरस्कार भेंट किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहम्मद आरिफ, नीरज कुमार पाण्डेय, अमरिंदर सिंह, अशोक यादव, खेल प्रशिक्षक -के. के. चौधरी , अरुष भारती ,राधेशाम मिश्र, राहुल सिंह, अजूरा खातून, स्वेता मिश्रा , सलमा शाहीन सुमन यादव आदि उपस्थित रहे l