Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक में अधिवेशन की तैयारियों पर विमर्श

बस्ती । रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की समीक्षात्मक मासिक बैठक अस्पताल चौराहा के निकट स्थित सुलक्ष्मी टावर शिविर कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चित्रकूट में आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में भागीदारी एवं संगठन विस्तार पर विचार किया गया।
विश्व हिन्दू महासंघ के मण्डल प्रभारी सरयू प्रसाद शुक्ल ने कहा कि एकजुटता और सही दिशा में प्रयास, संगठन की मजबूती से ही स्थितियां अनुकूल होंगी। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि 18 से 20 नवम्बर तक चित्रकूट में आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में बस्ती में 50 सदस्य हिस्सा लेंगे। अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है।
बैठक में जिला संयोजक महेश हिन्दुस्थानी, सह संयोजक परमानन्द गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, विन्दु गोपाल त्रिपाठी, विजय शंकर शुक्ल, अमरजीत सिंह, अजय मिश्रा, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, डब्बू सिंह राना, चन्द्रेश पाठक, राहुल कमलापुरी, परशुराम साहनी, अंकित सिंह, चन्द्रमणि पाठक, दीपू सिंह, सचिन त्रिपाठी के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित रहे।