Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

बल्ब जला ही नहीं फर्जी कनेक्शन कर थमा दिया लाखों का बिल सदमे में परिजन

कुदरहा/बस्ती।कुदरहा बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा अजीवो गरीब मामला निकलकर सामने आ रहा हैं पीड़ित युवक ने बताया कि हमने कोई बिजली कनेक्शन लिया ही नहीं न तो आज तक मेरे घर में एक बल्ब ही जला हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा फर्जी कनेक्शन करके लाखों का बिल भेज दिया गया है जबसे पीड़ित के घर पर लाखों बिजली बकाया बिल आया है पूरा परिवार सहमा हुआ है कि हम गरीब लोग जिसका घर का नमक रोटी किसी तरह से चलता है लाखों का भुगतान कैसे कर पाऊंगा
मामला बस्ती जिले विकास खण्ड कुदरहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेड़वा के राजस्व गांव पिछौरा का हैं पीड़ित जगदीश प्रसाद नायक ने बताया कि हमने कभी बिजली कनेक्शन के लिए कोई भी आवेदन कभी भी नहीं किया फिर भी हमारे नाम से विधुत उपकेन्द्र कलवारी से विना हमें कोई सूचना दिए ही किसी और का मोबाइल नम्बर डालकर बिजली कनेक्शन संख्या 751608112262 जारी कर 96,600 हजार रूपए का बिल काट कर हमारे घर भेज दिया है जिससे हमारा परिवार समसा हुआ है जगदीश प्रसाद नायक ने बताया कि बिल आने की सूचना मिलने के बाद ही सन् 2018 में एस0डी0ओ0 बस्ती श्री प्रसून प्रकाश श्रीवास्तव को फर्जी बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए शपथ पत्र दे चुका हूं लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्रवाही नहीं किया गया है जब इस सम्बंध में जेई प्रिंस कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कनेक्शन संख्या पूछ कर बोले कि शाम तक चेक करके बताऊंगा लेकिन पंद्रह दिन का समय वीत जाने के बाद उनके तरफ़ से कोई भी जवाब या स्पष्टी करण नहीं दिया गया है l