Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कुंआनो आरती 28 को: तैयारियां पूरी

बस्ती। जिले की जीवन रेखा कुआनों को प्रदूषण से मुक्त कराने के उद्देश्य को लेकर 28 नवम्बर को आयोजित होने वाली कुआनांे आरती की तैयारियां पूरी हो चुकी है। चित्रांश क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने बताया कि क्लब पदाधिकारियों को उनका दायित्व सौंप दिया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि कुआनो आरती को जन साधारण से जोड़ने के साथ ही इस पुनीत क्षण पर समाज के विशिष्ट जनों की उपस्थिति हो, जिससे लोगों की कुआनो के प्रति श्रद्धा व आस्था बढ़े। बताया कि क्लब पदाधिकारियों ने सांसद हरीश द्विवेदी, निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों के साथ ही समाज के सभी वर्गों का समर्थन कुंआनों आरती को प्राप्त हो रहा है। लोगों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है। आरती पर केन्द्रित कार्यक्रम 3.30 बजे से आरम्भ हो जायेंगे।
उन्होने बताया कि जिला इकाई, संरक्षक मण्डल, क्लब पदाधिकारी, महिला विंग आदि पूरी तन्मयता से जुटे है । आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी है।