Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बहुजन मुक्ति पार्टी ने धरना देकर किया दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती । शुक्रवार को बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला महासचिव आर.के. आरतियन के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओें ने जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर पैकोलिया थाना क्षेत्र के मजगंवा निवासी विनोद कुमार की हत्या मामले में दोषियों के गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि 27 मई को विनोद कुमार के हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत करंट से हुई है। इस मामले में पैकोलिया पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया किन्तु किसी आरोपी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। रेनू देवी पत्नी विनोद कुमार ने अपने पति के हत्या मामले में दोषियों के गिरफ्तारी, परिवार की सुरक्षा और बच्चोें के भरण पोषण के लिये शासन स्तर पर सहयोग की मांग उच्चाधिकारियों से किया था और डीएम ने सहायता देने का आश्वासन भी दिया था किन्तु अभी तक कोई आर्थिक सहायता भी नहीं मिल सकी है। हत्यारोपी खुले आम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं जिससे परिवार डरा सहमा है। डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विनय कुमार, बुद्धेश राना, ठाकुर प्रेमकुमार, सुग्रीव, प्रहलाद, हृदय गौतम, सुनील कन्नौजिया, सन्तराम आदि शामिल रहे।