Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

14 सूत्रीय मांगो को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने दिया धरना

बस्ती । शुक्रवार को भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रान्ति मोर्चा ने 14 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के निकट हृदय गौतम के नेतृत्व में धरना दिया।
धरना-प्रदर्शन में लोगों ने ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर पर चुनाव कराने, संविधान बदलने की साजिश बंद करने, ओवीसी की जाति आधारित जनगणना और गुजरात राज्य के विलकिस बानो मामले में रिहा किये गये दोषियों को पुनः गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग किया।
धरने को सम्बोधित करते हुये बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आरके गौतम ने कहा कि ईवीएम पर अब विश्वास नहीं रहा, ऐसे में बैलेट पेपर पर ही चुनाव कराया जाना चाहिए। इसके अलावा किसान मोर्चा, मूल निवासी महिला संगठन, बहुजन क्रांति मोर्चा, के कार्यकर्ता धरना में शामिल हुए। धरने में मुख्य रूप से आर.के. आरतियन, ठाकुर प्रेम कुमार, पूजा गौतम, सुनीता देवी, गुंजन गौतम, राम दुलारे, प्रहलाद गौतम, शिवमूरत पासवान, बीएल राना, चन्द्रिका प्रसाद, सुग्रीव मनोज, प्रदीप, राम सुमेर यादव आदि मौजूद रहे।