Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने कोतवाल को किया तलब मांगा स्पष्टीकरण

बस्ती। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने पाक्सो पीड़िता के मामले को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत नही करने के सम्बंध में बस्ती कोतवाल से स्पष्टीकरण मांगा है।

न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, मंजू त्रिपाठी की के सामने उपस्थिति होकर बालिका के पिता ने प्रार्थना पत्र दिया है और बताया है कि मेरी नाबालिग बालिका को पड़ोस के एक व्यक्ति का पुत्र छेड़ता था,और मैंने जब उसके परिजनों से शिकायत किया तो वह अपने अन्य पुत्रों के साथ घर पर चढ़ आया और मारपीट कर घायल कर दिया। 112 पर फोन करने से आयी पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई और प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर पाक्सो समेत घर में घुस कर मारने पीटने की धारा में मुकदमा भी दर्ज हुवा। लेकिन इसके बाद पुलिस ने सबको छोड़ दिया,अब आरोपी खुले आम घूम रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया कि पाक्सो का मामला दर्ज होने के साथ ही न्याय पीठ को पुलिस सूचित करती है और बालिका को न्याय पीठ के समक्ष सुपुर्दगी, कौंसलिंग आदि की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत भी करती है, लेकिन इस मामले मे मुकामी पुलिस ने ऐसा नहीं किया है,इस बात को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। न्याय पीठ के लिए बाल हित सर्वोपरि है।