Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पन्द्रहवें स्थापना दिवस पर सम्मानित हुईं पंद्रह विभूतियाँ

बस्ती/ सामाजिक संस्था युवा विकास समिति के पन्द्रहवें स्थापना दिवस के मौके पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के पंद्रह विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, महामंत्री महेंद्र तिवारी, पत्रकार जय प्रकाश उपाध्याय,पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक राघवेन्द्र विक्रम सिंह,डॉ. प्रेम शंकर, साहित्यकार रीता पाण्डेय, चिकित्सक डॉ. नवीन सिंह, प्रगतिशील किसान राम मूर्ति मिश्र व अमित विक्रम त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार पाण्डेय, शुभ्रा सिंह, विशाल पाण्डेय, राधेश्याम चौधरी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संस्था के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें बताया की उनकी संस्था समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने को संकल्पबद्ध है. इस कड़ी में संस्था द्वारा समाज में बदलाव लाने वाली ऐसे ही विभूतियों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की है.