Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

गड्ढा मुक्त सड़क का दावा खोखला दिखा रहे हैं अधिकारी

बस्ती। सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क का दावा खोखला साबित हो रहा है। यहां की स्थिति सरकार व्यस्त अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त की है। विगत दो 2 वर्षों से सड़क के मरम्मत पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। जिम्मेदारों की जिम्मेदारी की दास्तान खुद यह सड़क बयां कर रही है। मुंडेरवा लालगंज रोड के बरडाड़ से निकली यह सड़क लगभग 16 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मेडिकल कॉलेज वाया सोनू पार बस्ती में जा मिलती है इस सड़क पर लगभग हजारों मोटर्स प्रतिदिन आवागमन करते हैं 62 गांव को जनपद मुख्यालय से मिलाते हुए यह सड़क ओपेक चिकित्सालय कैली, जिला चिकित्सालय बस्ती तथा मेडिकल कॉलेज तक की यात्रा रोगियों को सुलभ कराती है। इस सड़क की दयनीय दशा भिटहा गांव से लेकर पकड़ी चन्दा तक 3 किलोमीटर इस प्रकार गड्ढे में तब्दील हो गई है। कि इस पर से गुजरने वाले अनेकों वाहन के चेंबर जमीन से टकराकर टूट चुके हैं कईयों के एलाइनमेंट डिस्टर्ब हो गए हैं यहां के निवासी राकेश दुबे रुपेश संजय हीरा प्रसाद अभिनंदन दुबरी दुबे आदि लोगों ने बताया के विगत 3 वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है सड़क पर वाहन लेकर चलना दुर्लभ कार्य है सड़क इस कदर खराब हो गई है की इस पर से गुजरने वाले प्रसव मरीजों को अस्पताल पहुंचने की ही जरूरत नहीं पड़ती। और जिम्मेदार बेखौफ अंजान बने हुए हैं