Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

प्राथमिक शिक्षकों ने ज्ञापन देकर दिया चेतावनी

20 अक्टूबर तक कन्वर्जन मनी का भुगतान न हुआ तो नहीं बनेगा मध्यान्ह भोजन

बस्ती । मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों, शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि पिछले 7 माह से पीएम पोषण योजना के कन्वर्जन मनी का भुगतान सुनिश्चित कराया जाय।
ज्ञापन देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पिछले 7 माह से शिक्षक अपने वेतन से विद्यालय में सामान लाकर भोजन बनवाकर बच्चों को खिला रहे हैं। अनेकों बार ज्ञापन, धरना देने के बावजूद अभी तक कन्वर्जन मनी का भुगतान नहीं कराया गया। उन्होने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र भुगतान सुनिश्चित न हुआ तो 20 सितम्बर को राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान लिये गये निर्णय के अनुसार शिक्षक 20 अक्टूबर से धन के अभाव में मध्यान्ह भोजन बनवाना बंद कर देंगे।
डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, आनन्द दूबे, उमाशंकरमणि त्रिपाठी, रजनीश मिश्र, सूर्य प्रकाश शुक्ल, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, गुड्डू चौधरी आदि शामिल रहे।