Sunday, June 9, 2024
बस्ती मण्डल

समाज स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा-डॉ राजेश कुमार प्रजापति

बस्ती। दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषयक जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 11/10/22 को बेगम खैर गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज बस्ती में मुख्य विकास अधिकारी बस्ती की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवम भगवान धन्वंतरी जी की चित्र माल्यार्पण कर हुआ।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम डॉ वीके श्रीवास्तव क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने सभी आगंतुक महोदय एवं कालेज स्टाफ प्रतिभागी बच्चों एवं अध्यापकों का स्वागत करते हुए आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सप्तम आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम का संचालन जो दिनांक 12 सितंबर 20 22 से 23 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने हैं के बारे में अवगत कराया तथा इस सप्ताह विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के क्रम में मानसिक स्वास्थ्य का अभियान चलाया जा रहा है ।

उक्त अभियान के अंर्तगत आज जनपद स्तरीय दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज, बेगम खैर इंटरमीडिएट कॉलेज, गोविंदराम सेक्सरिया इंटर कॉलेज ,महाजन इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज गोपालपुर, महेश प्रताप इंटर कॉलेज रुदौली बस्ती ,श्री हंसराज लाल इंटर कॉलेज बस्ती एवं गन्ना विकास इंटर कॉलेज बस्ती के छात्र-छात्राओं में क्रमशः खुशी , गरिमा, रहमान अली ,रितु सोनी, सलमा खातून ,सुप्रिया, कल सुन बानो ,आलोक मणि त्रिपाठी, शुभम आर्य ,रोहित पाठक, अंकित कुमार, मनीष श्रीवास्तव, दीप्ति वरुण, राधा, राधिका एवम अन्य ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में उप जिला अधिकारी श्री अतुल आनंद जी ,रोटरी क्लब अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव जी एवं डॉ कृष्णा निरंजन आयुर्वेद चिकित्सक, के रूप में तैनात रहे ।

डॉ राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी बस्ती ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद के योजनाओं एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि हमारे समाज में पूर्व से ही आयुर्वेद प्रचलित है उसे और आगे बढ़ाते हुए नए युवक-युवतियों में जागरूकता कर लोगों को स्वस्थ किया जा सकता है । समाज स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा ,

अपने दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं हर्बल टी ,हल्दी दूध तथा अन्य की महत्ता के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि इस पद्धति से हम अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि कर अपने को स्वस्थ रख सकते हैं उक्त प्रतियोगिता में कुमारी मनीषा श्रीवास्तव प्रथम , उमा गुप्ता द्वितीय , आलोक मणि त्रिपाठी तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने में शुभम आर्य ,गौरव त्रिपाठी विजयी घोषित हुए। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के 1100 रुपया एवं सांत्वना पुरस्कार दो लोगों को 501,501 प्राप्त करने में सफलता प्राप्त किया। यह विजेता मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पुनः प्रतिभाग करेंगे ,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य बेगम खैर इंटर कॉलेज, तथा कॉलेज के स्टाफ श्रीमती अंजुम परवीन, इरफान, फातिमा ,शबाना ,अंशु ,अलका पांडे, नुसरत फातिमा ,तथा जिला होम्यो पैथिक अधिकारी बस्ती , आयुर्वेद विभाग के डॉ अरविंद कुमार ,डा रमाकांत द्विवेदी , डॉक्टर लक्ष्मी सिंह, डॉक्टर कल्पना ,डॉक्टर राकेश यादव ,डॉक्टर राजीव कौशल, पवन शुक्ला , सन्नो दुबे ,दयाशंकर मिश्र ,आदित्य ने सहयोग प्रदान किया