Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

परिवारिक विवाद से युवती फंदे से लटकी

कप्तानगंज/बस्ती/अरुण कुमार। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहम्मद नफीस की विवाहिता पुत्री ने बीती रात मायके में ही अपने परिवारिक विवाद के चलते छप्पर के बांस में अपने ही दुपट्टे के फंदे में लटक कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली । जानकारी के अनुसार मोहम्मद नफीस ने लगभग ढाई साल पहले अपनी बेटी फाहियां खातून की शादी नगर थाना क्षेत्र के बसहवा निवासी जुनैद के साथ कर दी थी लेकिन कुछ समय बाद से जुनैद के परिवार से फाहिया खातून विवाद के कारण असंतुष्ट रहने लगी जिससे परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया गया । इधर बीच में कुछ दिनों से जुनैद अपनी ससुराल कप्तानगंज कस्बे में अपने पत्नी के साथ आ कर रहने लगा लेकिन एक माह पूरा होते-होते वह अचानक गुम हो गया। जिससे पत्नी फाहिया परेशान होकर ससुराल तक खोजबीन की तथा कुछ समय बाद जब यह पता चला कि वह अपने घर आ गया है तो फाहियां के मां-बाप सुलह समझौते को लेकर के नगर थाने तक का चक्कर लगाए जिसमें उन्हें 10 दिन की मोहलत लेकर 24 अक्टूबर को यनी मौत के दिन ही पुलिस की देखरेख में सुलह समझौते का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन परिवारवालों के मुताबिक ससुराल से शाम में किसी का फोन आया जिस पर वह काफी देर तक बात करती रही उसके बाद उसने अपने मां-बाप को कुछ न बता कर सब के सो जाने के बाद अपने ही दुपट्टे से घर के छप्पर में लगे बांस में फंदा लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। परिवार वालों को जानकारी होते ही सब के हाथ पांव फूल गए। परिवारजन उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तान ने पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।