Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया से निकली राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता रैली

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका के निर्देश के क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया दुबौलिया के स्काउट गाइड द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को जागरूक किया गया इस अवसर पर जनपद कोऑर्डिनेटर मैसेंजर आफ पीस कुलदीप सिंह की अगुवाई में स्काउट गाइड ने मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को पोषण के सबन्ध में जागरूक किया गया। स्काउट गाइड ने ठाना है,रास्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाना है,जो भी सन्तुलित पोषण लेगा,वो बीमार कभी न होगा आदि नारों के साथ स्काउट गाइडों ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बस्ती के जिला सचिव डॉ.हरेंद्र प्रताप सिंह,जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। प्रधानाध्यापक राम सुधाकर पाण्डेय, घनश्याम प्रजापति, रमेश चन्द्र,गाइड कैप्टन अर्चना चौधरी,गाइड कुमारी रूपम,प्रबन्ध समिति अध्यक्ष शेर अली,स्काउट अंकित,शिवा, राकेश,आंसू ,मधु, शिवानी,मबीरून,मो. इसरार,मो.वसीम आदि स्काउट गाइड की सहभागिता रही।